Launch your online store at just ₹40/day. Offer valid for a limited period.
Book Free Demo

Create your online store today

Get started with a user-friendly platform for free, that makes online selling easy. Manage your business from one central location and reach more customers.

Book Free Demo
Do you want to create your own online store?
Get Started
YesNo
Do you want to create your own online store?
Book a Demo

सुपर मार्केट बिजनेस प्लानसुपर मार्केट बिजनेस प्लान: बिजनेस कैसे शुरू करें (कम लागत के व्यवसाय के अवसर)

सुपर मार्केट बिजनेस प्लानसुपर मार्केट बिजनेस प्लान: बिजनेस कैसे शुरू करें (कम लागत के व्यवसाय के अवसर)

Maximize Festive Season Sales With Fynd Platform

Learn from the masters and cracks the code to festive season sales success with Fynd Platform's Festive Readiness Guide

hero image

दोस्तों अगर आप उन लोगों में से हैं जो बड़े पैमाने पर निवेश करके एक अच्छा खासा बिजनेस बनाना चाहते हैं तो आपारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं। दोस्तो आज आप जिस बिजनेस प्लान के बारे में आपको बताना वाले हैं वह बिजनेस है सुपर मार्केट बिजनेस प्लान जी हां दोस्तों सुपर मार्केट व्यवसाय वर्तमान दौर में एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें भारी निवेश के साथ आपें मुनाफा भी उतना ही मिलता है। आज के इस दौर में हर वर्ग एक ऐसी दुकान खोज रहा है जहां उसको अपने जरूरत की हर एक चीज एक ही जगह पर मिल जाए।

क्योंकि अब लोगों के पास समय की बहुत कमी होती है। लोग ज्यादा भागदौड़ करने की जहमत भी नहीं उठाना चाहता जिसके लिए वो अपने आस पास के एरिया में ही सुपरमार्केट की तलाश करते हैं और ग्राहक की यही डिमांड आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। हालांकि दोस्तों एक सुपर मार्केट बिजनेस करना उसको सेट अप करना इतना भी आसान नहीं होता है। इस बिजनेस में जितना प्रॉफिट है उतना ही जोखिम और निवेश भी करना पड़ता है।

मगर आप कुछ बातों का ध्यान रखकर और सभी बारीकियों को मध्य नजर रखते हुए अगर सुपर मार्केट बिजनेस प्लान करते हैं तो आपको नुकसान होने की गुंजाइश बहुत ही कम हो जाती है। इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको सुपर मार्केट बिजनेस प्लान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने वाले हैं। अगर आप इस तरह की किसी बिजनेस को प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं। -

सुपर मार्केट क्या होता है? 

दोस्तों सुपर मार्केट बिजनेस प्लान को जानने अथवा समझने से पहले आपका यह जानना और समझना बेहद जरूरी है कि आखिर ये सुपर मार्केट होता क्या है।..?? दोस्तों शहर के एकदम भीड़भाड़ वाले इलाके में सामान खरीदने की एक ऐसी जगह जहां आपें खाने से लेकर पहनने तक की हर एक समान आपके सुविधानुसार मिल पाती है। या फिर यूं कहें कि एक ऐसी जगह जहां आप अपने निजी जीवन में प्रयोग करने वाले हर एक वस्तु चाहे वह खाने के लिए भोजन हो पहनने के लिए कपड़े या फिर घर को सुव्यवस्थित करने के लिए कोई फैंसी और इलेक्ट्रॉनिक सामान हर हर एक चीज एक ही छत के नीचे आसानी से उपलब्ध होती है। 

इस तरह के  मल्टी टास्किंग मार्केट को सुपर मार्केट कहा जाता है। सुपरमार्केट अपने ग्राहकों के लिए खाने, पहनने, सोने यहाँ तक कि इलेक्ट्रॉनिक समानो जैसी हर वस्तु उपलब्ध करवाता है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि सुपर मार्केट में अलग-अलग कंपनी की अलग-अलग रेंज के अलग-अलग प्रोडक्ट को वरीयता देते हैं। जो आपको आम दुकानों पर बहुत ही कम या फिर नहीं के बराबर देखने मिलते हैं और यही वजह है कि अब सुपर मार्केट हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है।

सुपर मार्केट बिजनेस प्लान क्या है?

चलिए दोस्तों अब आप आपको बताते हैं सुपर मार्केट बिजनेस प्लान है क्या। यह एक ऐसा बिजनेस है जो अपने ग्राहकों को उनकी दिनचर्या से संबंधित उनके जरूरत की सारी चीजों की सभी सामानों को एक ही जगह पर उपलब्धता कराने का काम करता हैं। ऐसे व्यवसाय को आप सुपर मार्केट बिजनेस कहते हैं। इस प्लान के तहत आपको मार्केट का एक छोटा हब बनाना होता है या तैयार करना होता है। जिसमें व्यक्ति के दैनिक जीवन से संबंधित हर एक सेक्टर को फोकस करते हुए उत्पादों का चयन करना होता है। 

हालांकि एक सुपर मार्केट बिजनेस प्लान सेट अप करना जितना जिम्मेदारी भरा काम है उससे भी कहीं ज्यादा जिम्मेदारी और जोखिम उसे चलाने के लिए उठानी पड़ती है। मगर एक बार अगर यह बिजनेस चल पड़ता है तो आपको हर महीने लाखों रुपए का मुनाफा भी देता है। अगर आप एक सुपर मार्केट खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं, मगर आपको यह भय है वह चलेगा या फिर नहीं। यह डर स्वाभाविक है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगता है और अगर नहीं चला तो आपकी साड़ी पूंजी डूब सकती है।

ऐसी स्थिति में आप चाहें तो भारत के बेहतरीन या फिर यूं कहें सबसे पॉपुलर सुपर मार्केट की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। इससे आपको मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा और क्योंकि यह पहले से ही लोगों की जानकारी में रहेगा तो घाटा होने की गुंजाइश भी बहुत कम होगी।

सुपर मार्केट के बिजनेस हेतु आवश्यक दस्तावेज - 

दोस्तों बिजनेस कोई भी चाहे उसे छोटे स्तर पर शुरू किया जाए या फिर अगर हम उसे बहुत बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं तो भी हमें उसके लिए बहुत सारे आवश्यक बातों को ध्यान में रखना होता है। सबसे जरूरी बात है यह कि हमें बड़े बिजनेस को करने के लिए हमें कुछ आवश्यक दस्तावेज भी चाहिए होते हैं जिसके बाद बिजनेस को करने में आसानी होती है।

तो सुपर मार्केट जैसे बिजनेस को शुरू करने से पहले हमारे पास क्या-क्या जरूरी दस्तावेज होने चाहिए इसके बारे में आज हम आपको अपने इस लेख में यहां बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं सुपर मार्केट बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में।

1 - लाइसेंस और अन्य कानूनी व्यवस्था -

दोस्तो इस बिजनेस को शुरू करने से पहले हमें जरूरी लाइसेंस और अन्य कानूनी व्यवस्थाओं से गुजरना पड़ता है जिसके बारे में आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत कानून से संबंधित सभी लीगल दस्तावेजों और लाइसेंस की जानकारी रखने वाले वकीलों की एक टीम निर्धारित की जाती है जो कि आपको समय-समय पर लीगल एडवाइस देते रहते हैं।

2 - व्यापार लाइसेंस -

किसी भी व्यवसाय के लिए बाजार में प्रचलित होने के लिए कानूनी दस्तावेज प्राप्त करना और व्यवसाय की किसी भी सरकारी सूची में सूचीबद्ध होना अनिवार्य है। यह मूल रूप से आपके व्यवसाय को प्रासंगिक शीर्षों के अंतर्गत वर्गीकृत करने के लिए एक मान्यता और साधन है। वैध व्यापार हमेशा सुरक्षित पक्ष में रहेगा क्योंकि आपके पास जो दस्तावेज हैं वे वैध हैं और इसके साथ ही अदालत और कानूनों के अनुसार, उपभोक्ता की ओर से कोई शिकायत होने पर आपके कानूनी दस्तावेज सबूत के तौर पर खड़े होते हैं। 

आपके व्यवसाय के अस्तित्व पर किसी व्यक्ति या समूह द्वारा सवाल या शिकायत नहीं की जानी चाहिए और इसके लिए आपको अपने कानूनी दस्तावेज और प्रमाण पत्र तैयार रखने होंगे। आपके व्यवसाय के तत्वों के अनुसार विभिन्न प्रकार के लाइसेंस और पंजीकरण आवश्यक हैं। सबसे पहले अपनी दुकान या सुपरमार्केट को दुकानें और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत करना है। जिसे आप व्यापार रजिस्ट्रेशन या फिर व्यापार लाइसेंस भी कह सकते हैं जो कि इस व्यवसाय के लिए सबसे आवश्यक होता है।

3 - FSSAI लाइसेंस

दोस्तो अक्सर देखा जाता हैं कि सुपरमार्केट में खाने पीने की वस्तुओं को ज्यादा शामिल किया जाता है तो इसके लिए भी एक जरुरी दस्तावेज़ चाहिए होता हैं। या फिर यूं कहें कि अगर आप अपने सुपर मार्केट में खाने पीने से संबंधित वस्तुएं भी शामिल कर रहे हैं तो आपके पास फूड लाइसेंस यानी कि FSSAI लाइसेंस होना अनिवार्य होता है। तो यदि आप भी आपने सुपरमार्केट में खाद्य पदार्थ रख रहे हैं तो आपके लिए FSSAI लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है। ऐसा कहा गया है कि खाने की कोई भी वस्तु बेचने वाला कोई भी व्यवसाय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण भारत के तहत "खाद्य व्यवसाय" के अंतर्गत आता है। 

यदि आपके सुपरमार्केट में खाने के सामानों के ज्यादा आउटलेट हैं तो प्रधान कार्यालय के लिए केंद्रीय लाइसेंस की आवश्यकता होती है। आपको यह भी बता दे कि FSSAI लाइसेंस का नवीनिकरण नहीं होने पर 5 साल की अवधि के बाद रद्द कर दिया जाता है। इसलिए समय खत्म होने से पूर्व आपको अपने लाइसेंस का निविनिकरण करा लेना आवश्यक होता हैं।

4 - संपति रजिस्ट्रेशन -

दोस्तो आप अपना ये सुपर मार्केट का बिज़नेस जिस जमीन पर शुरू कर रहे हैं अगर वह आपकी है और आप जमीन के मालिक हैं तो जमीन के संबंध में जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज की ही जरूरत होती है।लेकिन अगर जमीन आपने कियारे पर ली है पर है तो उसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक हो जाता हैं। जैसे की आपने और जमीन के मालिक के बीच हुए अनुबंध के दस्तावेज औऱ आपके और जमीन के मालिक का पता आदि। 

5 - GST रजिस्ट्रेशन -

दोस्तो ये तो हम सभी जानते है कि अब सरकार ने हर तरह के बड़े छोटे सभी बिज़नेस के लिए GST यानि कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स को जरूरी कर दिया है। इसलिए हमे आपने सुपरमार्केट में 15 अंकों का GST पिन होना अनिवार्य है जो आपको अपने सुपरमार्केट को GST के तहत पंजीकृत करने के बाद मिलेगा। जिससे आप अपना व्यवसाय आसानी से कर पाएंगे। बिजनेस कोई भी हो उसे शुरू करने के लिए हर तरह के आवश्यक दस्तावेज तो देनी ही पड़ते हैं। ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से आते हैं जिनका संपूर्ण डिटेल होना अनिवार्य है।

इसके बिना आप किसी भी तरह के बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। हालांकि इनके अलावा कुछ और भी महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं जैसे कि उद्योग आधार आपके बिजनेस से संबंधित पैन कार्ड और आपके करंट अकाउंट से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज और डाटा भी बिजनेस से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के अंतर्गत आते हैं।

सुपर मार्केट के बिजनेस को कैसे शुरू करें -

दोस्तों बिजनेस कोई भी हो हर बिजनेस को शुरू करने की अपनी एक अलग प्रक्रिया होती है। उस प्रक्रिया को पूर्ण करके ही हम किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं तो चलिए अब हम आपको सुपर मार्केट के बिजनेस को शुरू करने के महत्वपूर्ण कुछ महत्वपूर्ण चरण के बारे में बताते हैं। -

1 - बिजनेस प्लानिंग -

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही कहा कि बिजनेस कोई भी हो उसे शुरू करने के लिए उसके कुछ चरण से गुजरना पड़ता है। ठीक इसी तरह दोस्तो सुपर मार्केट जैसे बिज़नेस को शुरू करने या उसमें पैसे इन्वेस्ट करने से भी पहले सबसे जरूरी जो काम होता है। 

वो ये कि हमे अपने बिज़नेस के लिए पहले कुछ प्लानिंग करनी होती है। हमे अपने व्यवसाय के लिए एक योजना या फिर यूं कहे कि अपने बिजनेस से संबंधित प्रत्येक चीजों का खाका तैयार करना पड़ता है या करना चाहिए जो हमारा व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक हैं। आपका यह निर्माण आपको अपने व्यवसाय में सही प्रक्रियाओं को लागू करने और अपने निवेश का सही ढंग से उपयोग करने में सहायता करेगा।

2 - वित्तिय प्रबंधन -

वित्तीय प्रबंधन व्यवसाय का एक अहम तत्व है जिसके बिना किसी भी व्यवसाय की परिकल्पना तो की ही नही जा सकती हैं। दोस्तो वित्तिय प्रबंधन ही व्यवसाय के कार्य कुशलता और उसका आकार तय करता है।भविष्य में कंपनी की जरूरतों को पूरा करने के लिए कितना निवेश करने की आवश्यकता है, इसका उचित और बिल्कुल स्पष्ट पूर्वानुमान सुनिश्चित करें कि आप एक सुपरमार्केट की योजना बना रहे हैं। जिसे आपके पास मौजूद राशि से संचालित किया जा सकता है। 

यदि नहीं, तो अपर्याप्त पैसे के अभाव में आपको व्यवसाय चलाने में कठिनाई हो सकती हैं। दोस्तो व्यवसाय के भविष्य में सही संचालन के लिए कुल निवेश का कम से कम चौथाई हिस्सा हमेशा सुरक्षित रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना आपको खुद ही करना पड़ेगा। तो कठिन आर्थिक परिस्थितियों में यह आपको मजबूती प्रदान करेगा।

3 - सही लोकेशन का चयन -

दोस्तो सुपरमार्केट बिज़नेस के लिए सही जगह चुनाव करना बहोत महत्वपूर्ण होता है। जो सीधे तौर पर हमारे स्टोर के उत्पाद की बिक्री को प्रभावित करता है। उदाहरण के लिए अगर हम किसी गाँव मे एक सुपरमार्केट खोलेंगे तो वो निश्चित रूप से ज्यादा बिक्री नहीं करेगा। 

ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां का परिवेश और जनता के सोचने समझने तरीका औऱ नजरीआ दोनों शहरों के मुकाबले अलग है। गांव के लोग जहाँ कुछ सामान कुछ दुकानों से ही ख़रीदना पसन्द करते हैं वही शहर के लोग सब्जी से लेकर राशन और कपड़े तक ज्यादातर चीजें सुपर मार्केट से खरीदारी करना पसंद करते हैं। इस प्रकार सुपरमार्केट के स्थान के संबंध में बाजार के स्पष्ट विश्लेषण की आवश्यकता जरूरी होती है।

4 - सुपर मार्केट कि सजावट और फर्नीचर -

वस्तुओं को ऑर्डर करने और प्राप्त करने के बाद, यह आपकी (यानी स्टोर के स्टाफ या उसको मैनेज कर रहे व्यक्तियों) रचनात्मकता और रणनीति है कि आप अपने स्टोर में उत्पादों को कितने आकर्षक तरीके से व्यवस्थित करें की ग्राहक उसकी ओर आकर्षित हो। क्योकि यह आपके सुपरमार्केट के लिए डिज़ाइन किए गए एक कुशल सजावट के साथ जुड़ा हुआ है। ग्राहकों को बिना किसी भ्रम और परेशानी हुए बिना ही अपने स्टोर के फर्नीचर और सजावट को सटीक और स्पष्ट बनाएं। 

हमे अपने सुपरमार्केट में उत्पादों और वस्तुओं की व्यवस्था करना भी एक कला है क्योंकि वे भी ग्राहकों को खींचने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। दोस्तो हमें स्टोर में रखे सभी उपलब्ध उत्पादों को उनकी रेंज श्रेणी और महत्व के स्तर के अनुसार व्यवस्थित रखना स्टोर के लिए लाभदायी हो सकता हैं। हम सुपरमार्केट में वस्तुओं के सजावट और फर्नीचर व्यवस्था के साथ आपसे अपने ग्राहकों हेतु सुपर मार्केट में कही ऐसी जगह जो इस्तेमाल में कम आये या स्टोर के साइड में ग्राहकों के बैठने के लिये कुछ सोफे या चेयर्स रखने की भी सिफारिश करेंगे।

जिससे शॉपिंग करते करते थक गए ग्राहकों अथवा सीनियर सिटीजन को बैठने की सिविधा हो अमूमन सुपरमार्केट में ऐसी व्यवस्था नही होती हैं। शायद यह एक अलग विचार हो जो आपके सुपरमार्केट को बाकियों से अलग बना देगा। 

5 - सप्लायर्स विक्रेता और मैन्युफैक्चर से संपर्क -

दोस्तो सुपरमार्केट के सही संचालन के लिए हमे सही विक्रेता और मैन्यूफैक्चर की तलाश करनी चाहिए और तभी उनसे उत्पादों का क्रय करना चाहिए क्योंकि यह एक दीर्घकालिक संबंध है। आप विक्रेता को चुनने से पहले विक्रेता रेटिंग की और उनके द्वारा मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाईग कि जा रही उत्पादों कि जाँच जरूर कर ले। यह रेटिंग उनके पिछले प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्रकट करती है और उनकी डिलीवरी क्षमता भी महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि अगर कोई भी कमी होती है तो वे आपकी बिक्री को प्रभावित कर सकते हैं।

6 - क्वालिटी ब्रांड का प्रयोग -

दोस्तों चूंकि सुपर मार्केट अब एक ऐसा स्थान बन गया है। जहां हर तबके के लोगों की बहुत बढ़ रही है इसलिए आपको वहां पर सभी चीजें ब्रांड के अनुसार ही रखनी चाहिए। ब्रांड यहां पर हमारा तात्पर्य उत्पाद उन वस्तुओं से है जिनकी क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन हो जिससे आपकी ग्राहक को किसी भी प्रकार का नुक़सान ना पहुंचे। 

अब चाहे वह ब्यूटी से संबंधित ब्यूटी प्रोडक्ट या फिर खाने पीने से संबंधित कोई राशन का सामान क्वालिटी ए वन होनी चाहिए। क्योंकि आजकल लोग ब्रांड को तरजीह देते हैं इसीलिए वह सुपर मार्केट से शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इसलिए आपके सुपर मार्केट में ब्रांडेड सामानों का क्लेकशन ही लोगों के नजर में आपके सुपर मार्केट को बनाए रखने का एक अच्छा कारक साबित हो सकता है।

7 - कर्मचारी का चयन -

दोस्तो अब बिजनेस कोई भी हो उसे चलाने के लिए लोगों की आवश्यकता पड़ती ही है। जब बात सुपर मार्केट स्टोर कि होती है मैं उसके लिए बेहद कुशल और मेहनती कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। क्योंकि यह व्यवसाय एक श्रम प्रधान व्यवसाय है इसलिए सही कर्मचारियों की चयन हमारे व्यवसाय के संचालन को सफल बनाती है। 

साथ ही अगर हम ये फैसला सही से लेगे की किस पद के लिए कौन से व्यक्ति सही है तो क्योंकि सही कर्मचारी को सही पद पर रखने से व्यवसाय के कामकाज में रुकावटों से बचा जा सकता है। दोस्तों सुपर मार्केट जैसा बड़ा बिजनेस बिना कर्मचारियों के नहीं चलाया जा सकता है। सुपर मार्केट जैसे बिजनेस को चलाने के लिए हमें किन जरूरी स्टाफ की आवश्यकता पड़ती है उसके बारे में भी जान लीजिए। 

1 - मुनीम -

दोस्तो सिर्फ सुपर मार्केट ही नही बिज़नेस कोई भी उसमें मुनीम की आवश्यकता तो पड़ती ही है। क्योकि मुनीम की जिम्मेदारियां बहुत ही अहम होते हैं इसलिए हमें मुनीम जैसे पद के लिए बहुत ही विश्वसनीय और इमानदार व्यक्ति की आवश्यकता होती है। जिस पर हम भरोसा कर सकते हैं। क्योंकि हमारे बिजनेस के पूरे आधार का लेखा-जोखा और आय-व्यय के एक-एक पहलुओं पर अपनी नजर रखने और हिसाब रखने का काम मुनीम ही करते हैं।

2 - केशियर

दोस्तों हर कार्य क्षेत्र के अनुसार कैशियर का काम अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होता है। दोस्तो अगर हम सुपर मार्केट बिजनेस प्लान के लिए कैशियर के काम की बात करे तो सुपर मार्केट में कैशियर का काम पैसे के लेन-देन का होता है। जैसे कि जब भी हम सुपर मार्केट से सामान खरीदते हैं और उसे लेकर बिलिंग काउंटर पर जाते हैं तो हमारे सामान का बिल बना कर हमसे जो पैसे लेता है। उस काम को करने वाले व्यक्ति को भी हम सुपर मार्केट का कैशियर कह सकते है।

3 - मार्केटिंग प्रबंधक -

विपणन प्रबंधक अर्थात मार्केटिंग मैनेजर दोस्तो मार्केटिंग मैनेजर का काम हमारे बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करना होता है। मसलन हमारे बिज़नेस के लाभ के लिए कस्टमर्स से सम्पर्क कर उन्हें हमारे बिज़नेस के बारे में बताने से लेकर शॉप तक आने के लिए कन्वेंश करने में किस तरह की प्रक्रिया का प्रयोग होगा यह सभी इसके अंतर्गत आता है। 

अगर हम सुपर मार्केट जैसे बिज़नेस के लिए मार्केटिंग मैनेजर की बात करे तो हमारे एक बिज़नेस को लोगो के बीच जानकारी देने से लेकर मार्केटिंग आइडियाज के विभिन्न पहलुओं के बारे मे जानकारी रख हमारे बिज़नेस के लिए प्रॉफिट कमाने के रास्तों को खोलने का काम मार्केटिंग मैनेजर का होता है।

4 - स्टोर हेड

दोस्तो बिज़नेस कोई भी लेकिन उसे अच्छी तरीके से ऑपरेट करने के लिए हमे किसी एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो शॉप के हर कर्मचारियों और वहाँ हो रही हर गतिविधि पर नज़र रखे उसे ही हम स्टोर हेड या स्टोर मैनेज भी कहते है। एक स्टोर हेड का काम स्टोर में हो रहे हर एक्टिविटी पर नज़र रखने के साथ साथ यह भी काम होता कि यदि किसी ग्रहक को किसी बात से परेशानी है या किसी ग्राहक स्टोर से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करनी हो तो इन सब चीजो को उस स्टोर का हेड ही मैनेज करता है।

5 - सामान्य कर्मचारी -

दोस्तो जब हम बड़े पैमाने पर अपना बिज़नेस स्टार्ट करते हैं तो हमे कुछ ऐसे कर्मचारियों को भी रखने की जरूरत पड़ती हैं। जो हमारे स्टाफ को जरूरत पड़ने पर उनके काम आए मसलन उन्हें चाय कॉफी देने से लेकर स्टोर में छोटे मोटे कामो को करना जिसके लिए हमे कुछ सामान्य कर्मचारियों की आवश्यता होती है। जो स्टोर के छोटे मोटे कामो को संभाल सकते ऐसे कर्मचारी सामान्य कर्मचारी कहे जा सकते हैं।

6 - सफाई सहायक

स्टोर में साफ सफाई करने वाले कर्मचारी भी होने आवशयक होते है जो हमारे स्टोर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते है सफाई सहायक कहलाते हैं। 

7 - ब्रिकी व्यक्ति -

बिक्री व्यक्ति अर्थात सेल्स पर्सन का काम बाहर जाकर लोगों को स्टोर के बारे में जानकारी प्रदान करना है। और लोगो के बीच रह कर हमारे स्टोर का प्रचार प्रसार करता है और हमारे स्टोर के खासियत को बताते हुए उन्हें हमारे स्टोर तक आने के लिए बड़ी चतुराई से कन्वेंश करता है। 

8 - स्टॉक पर्यवेक्षक -

एक स्टॉक पर्यवेक्षक का काम स्टोर के स्टॉक पर नजर रखना किस उत्पाद की कितनी खपत हो रही है। कौन सा उत्पाद नही बिक रहा कौन से उत्पाद की डिमांड स्टोर में आ रहे ग्राहकों के लिए ज्यादा है। इन सब बातों का ध्यान रखने के लिए हमे हमें हमारे स्टोर में स्टॉक पर्यवेक्षक की जरूरत होती है।

9 - स्टोर सेल्स गर्ल/ब्वॉय -

दोस्तो हमारे स्टोर में आ रहे ग्राहकों को अच्छे से मैनेज करने उनकी सहायता करने औऱ कई बार ग्राहक को जो चाहिए उस समाना तक पहुचाने और ग्राहकों की सेवा के लिए स्टोर में सेल्स गर्ल और सेल्स बॉय की आवश्यकता होती हैं। स्टोर में उपलब्ध चीजों कि जानकारी देता है और ग्राहकों के प्रोडक्ट से संबंधित सभी तरह के सवालों के जवाब देता है।

10- गार्ड -

चूंकि आप एक बड़े पैमाने पर सुपर मार्केट खोल रहे है इसलिए इसकी सुरक्षा हेतु आपको कुछ गार्ड को भी नियुक्त करना होगा। 

8 - स्टॉक प्रबंधन -

दोस्तो किसी भी सुपर मार्केट स्टोर में स्टॉक प्रबंधक के बिना बिज़नेस आसानी से चल ही नही सकता है। स्टॉक प्रबंधन से तात्पर्य स्टॉक मैनेजमेंट से है जो स्टोर में सही तरीके से उत्पादों को स्टोर कर के रखना और स्टॉक पर्यवेक्षक द्वारा लिस्ट की गई उत्पाद की सामग्री को खत्म होने से पहले ही स्टॉक में एडवांस में मंगा के रखने का काम स्टॉक प्रबंधन का ही होता है। एक शब्द में कहा जाए तो स्टॉक के आने से लेकर उन्हें प्रबंधित करने का काम स्टॉक मैनेजर ही करता है।

9 - समर्थन उपकरण -

आपको अपने सुपर मार्केट बिजनेस प्लान को शुरू करने के लिए कुछ भौतिक वस्तुओं को भी रखना होगा। जिससे कि आपका स्टोर बिना किसी रुकावट के चलता रहे जैसे कि कुछ टोकरी, ट्रॉली, स्कैनर, बार-कोड रीडर, कंप्यूटर, फीडबैक मशीन, बिलिंग मशीन, कार्ड मशीन, सीढ़ी और कुछ कुर्सिया जिनका उपयोग स्टोर के कर्मचारि कर सके, स्टोर में उत्पादों को स्टोर करने के लिए शेल्फ, खराब होने वाले या ठंडे होने वाले समानो के लिए रेफ्रिजरेटर, वजन मशीन, पूरे स्टोर को ठंडा रखने के लिए पंखे और एयर कंडीशनर आदि चीजे स्टोर में जरूरी होती है। 

इन्हें ही सपोर्टिंग इक्विपमेंट या हिंदी में समर्थन मशीन कहते हैं। इन सभी सामानों के बगैर किसी भी सुपर मार्केट बिजनेस प्लान कि कल्पना करना एक बहुत ही मुश्किल कार्य है क्योंकि बिना इनके आप कभी भी अपना सुपर मार्केट स्टोर नहीं कर सकते हैं।तो दोस्तों इन महत्वपूर्ण चरणों को पार किए बिना आप किसी भी सुपर मार्केट को शुरू नही कर सकते हैं।

सुपर मार्केट बिजनेस का मार्केट डिमांड -

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि सुपरमार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहां पर हमारी जरूरत भी सभी चीजें एक ही छत के नीचे क्वालिटी चीजें मिलती हैं। आप जो भी खरीदते हैं उस पर आप संतुष्ट होते हैं, जैसे आटा दाल चीनी यह सब कुछ बिल्कुल फ्रेश होता है इसमें कोई भी चीज ऐसी नहीं होती जिसे हमें साफ करके निकालना हो। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुपर मार्केट में एक ही छत के नीचे कपड़े और राशन से लेकर और आपके घर की जरूरत की सभी चीजें एक साथ मिल जाती है।

अलग-अलग दुकानों पर जाने की बजाय लोग सुपर मार्केट में जाना अच्छा समझते हैं और यदि हाई क्लास प्रोडक्ट की बात की जाए तो लोग हाई क्लास प्रोडक्ट के चलते भी सुपर मार्केट में जाना पसंद करते हैं। क्योंकि यहां पर आपको हर ब्रांड मिल जाता है जो अमूमन मार्केट में देखने को नहीं मिलता है। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए हम यह कह सकते है कि सुपर मार्केट बिजनेस का मार्केट डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह और तेज होने वाला है। 

क्योंकि अब हर तबके के लोगों ने सुपर मार्केट की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। समय-समय पर इस पर जो डिस्काउंट मिलते हैं उसके जरिए वह बहुत सारी चीज, आराम से और कम दाम में खरीद लेते हैं। अधिकतर लोग तो सुपर मार्केट में डिस्काउंट ऑफर का इंतजार करते हैं और जैसे ही यह ऑफर चालू होते हैं वैसे ही सुपर मार्केट में भारी भीड़ देखने को मिलती है।

सुपर मार्केट बिजनेस में जोखीम -

दोस्तों जब भी हम कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो उससे हमें कुछ फायदा होता है तो उसमें कुछ घाटा भी होता है। मगर इन सबके साथ कुछ जोखिम कुछ रिस्क से भी चाहते या फिर ना चाहते हुए भी हमारा सामना हो ही जाता है। आइए जानते हैं वह कौन से रिस्क है जो हमारे इस बिज़नेस में आ सकते हैं।

1- थर्ड पार्टी डिस्क्रिमिनेशन -

कस्टमर रिस्टोर के बीच में अच्छा मैनेजमेंट हो इसकी जिम्मेदारी स्टोर के मालिक की होती है इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं होता है। कोई भी कर्मचारी जो आपके शॉप में काम कर रहा है वह किस तरह से काम कर रहा है और उसकी जो भी परेशानियां हैं वह आपको सुननी पड़ेगी। इसमें किसी और तीसरे का हस्तक्षेप अच्छा नहीं होता है।

2 - अल्कोहल सेल -

अगर आप अपनी सुपर मार्केट में अल्कोहल की सेल करते हैं तो ये आपके लिए एक और रिस्क खड़ा कर सकता है। क्योंकि किसके लिए विशेष प्रकार की कानून और अनुमति की जरूरत पड़ती है और बिना सभी महत्वपूर्ण कार्यवाही के इस सेंड करते हैं तो यहां आपके लिए बहुत रिस्की साबित हो सकता है।

3 - दवाई की बिक्री - 

अगर आप अपने स्टोर में फार्मेसी की सुविधा भी रखते हैं तो भी आपके लिए जोखिम का कारण हो सकता है। इसके लिए जिस तरह के पेपर की जरूरत पड़ती है पहले तो आपको वह बनवाना पड़ेगा।

4 - दूषित खाना- 

अक्सर सुपर मार्केट में पैकेज्ड फूड आपने देखा होगा। आपको हमेशा उन फूड की एक्सपायरी डेट का ध्यान रखना होगा जैसे ही एक्सपायर होने वाले हो इनको से लगाकर किसी भी तरह से निकाला होगा क्योंकि एक बार यह पैकेज्ड फूड एक्सपायर अगर किसी के पास पहुंच जाए तो उसे पूरा अधिकार है आप के खिलाफ रिपोर्ट करने का।

5 - चोरों से सावधान - 

हम सभी जानते हैं कि सुपर मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। लेकिन फिर भी हमें अपने सुपरमार्केट गार्ड की नियुक्ति करनी होगी। जिससे चोरी और डकैती जैसी घटनाओं से मुक्ति मिलेगी। कई बार ऐसा होता है कि इनके रहते हुए भी घटनाएं हो जाती हैं तो ऐसे में आपको बहुत ही सावधानी से समस्या को हल करना आना चाहिए।

6 - आग से सावधान - 

हमेशा आपने सुना होगा कि बड़े-बड़े सुपर मार्केट में आग लग गया और सुपर मार्केट जल गया। ऐसे में आपको फायर से संबंधित वह सारे इंतजाम कर रहे होंगे कि जहां भी आग लगे तो आप उसे आराम से बुझा सके।

सुपर मार्केट के बिज़नेस हेतु मार्केटिंग -

दोस्तों बिजनेस कोई भी हो उसे मार्केटिंग की जरूरत होती ही है क्योंकि बिना मार्केटिंग के वह लोगों की नजर में नहीं आता है। इसीलिए तो बड़ी-बड़ी कंपनियां अलग से एक मार्केटिंग टीम बनाती है और उसमें एक से बढ़कर एक मार्केटिंग के धुरंधरों को शामिल करते हैं। क्योकि यहां मार्केटिंग टीम का मकसद किसी ब्रांड का प्रचार या प्रचार करना नहीं बल्कि सुपरमार्केट और उसके उत्पादों के बारे में लोगों से बात करना है।

1. यहाँ अपने बिज़नेस में छूट और ऑफ़र की अनुमति देकर प्रचार किया जा सकता है। जब भी आप नए प्रचार विचारों को अपनाएं तो उसके नए पोस्टर और पैम्फलेट बनवा ले।

2. ग्राहको का एक डेटाबेस तैयार करने के लिए सुपरमार्केट में सदस्यता लेने जैसे ऑफर्स को शामिल किया जा सकता है। जिसे भविष्य के उद्देश्य के लिए लाभकारी रूप से उपयोग किया जा सकता है। 

3. प्रमुख ब्रांडों के साथ गठजोड़ करके आप उनसे ऑफ़र के लिए बातचीत करें और केवल अपने सुपरमार्केट में विभिन्न कीमतों पर विशेष आइटम प्रदान करें।

4. अपने आप को नवीनतम उत्पादों और मांग से अपडेट रखें जो आपको बाजार में बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

5. हालांकि मार्केटिंग टीम का काम आपके सुपर मार्केट से जुड़े हर एक पहलुओ पर काम करना और यही नहीं आज के समय में आप चाहें तो अपने सुपरमार्केट का प्रचार करने के लिए हर तरह के विज्ञापन के प्लेटफार्म का सहायता ले सकते हैं। जिससे लोगों में आपके सुपर मार्केट का प्रचार हो और ग्राहक आपके सुपरमार्केट तक आने के बारे में सोचें।

6. इसके साथ ही मार्केटिंग टीम से अपने सुपर मार्केट से संबंधित रिसर्च सर्वे और किस तरह के विज्ञापन फ्रेंड में है या फिर आपके सुपरमार्केट के लिए किस तरह का विज्ञापन माध्यम उचित होगा। इसके बारे में भी विचार विमर्श अवश्य करें क्योंकि मार्केटिंग टीम का काम आपके ग्राहकों को आपके सुपरमार्केट तक आने के लिए प्रेरित करने का होता है।

सुपर मार्केट की बिजनेस मे लागत -

दोस्तों कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे मुख्य चीज होती है उसमें लगने वाला पैसा हम जितना पैसा लगाएंगे काम उसी हिसाब से होगा। एक चीज का ध्यान हमेशा रखे हैं जितना भी आपने नीवेश कर रहे हैं उसका एक चौथाई हिस्सा हमेशा सुरक्षित रखें जो उस समय आपके लिए जरूरी होगा जब आप किसी बड़ी मुसीबत में फसेंगे। आइए जानते हैं कि सुपरमार्केट शुरू करने के लिए लागत हमें किन-किन चीजों के लिए लगानी होगी।

1- उचित स्थान -

हम जिस जगह अपना सुपर मार्केट बिजनेस प्लान शुरू करना चाहते हैं वह जगह हमारी खुद की है या हमें किराए पर लेना है या हम उसे खरीद कर उस पर सुपरमार्केट निर्माण कार्य कराना चाहते हैं। यह तीनों अलग-अलग तरह से पैसे को लगाते हैं अगर हमारे पास खुद की जमीन है तो हमारा ये खर्च बच जाता है और अगर किराए पर हम इसे करना चाहते हैं तो हमें हर महीने सबसे पहले इसका किराया निकालना होगा। 

उसके बाद ही बाकी खर्चों को हम देख पाएंगे अगर हमें इसे खरीद कर इसका निर्माण कार्य कराना होगा तो पैसे सिर्फ एक बार ही लगेंगे लेकिन ज्यादा का बजट बनाना होगा। लगभग 40 लाख से एक करोड़ रुपए हमारे जमीन में निवेश हो जाएंगे।

2 - इंटीरियर डिजाइन - 

कोई भी सुपरमार्केट देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है उसके इंटीरियर डिजाइन से तो एक अच्छी लागत इसके इंटीरियर डिजाइन में भी लगेगी वो लागत 20 से 25 लाख हो सकती है।

3 - हर प्रोडक्ट का स्टॉक रखना - 

कोई भी सुपरमार्केट बहुत सारे स्टॉक भी रखता है तभी वह इतना अच्छे से चलता है और डिस्काउंट दे पाता है। इन स्टॉक मेंटेन करने के लिए भी हमें कई लाख रुपए तक की जरूरत पड़ेगी।

4 - विभिन्न प्रकार के लाइसेंस व कागजी कार्रवाई - 

कोई भी सुपरमार्केट खोलने के लिए हम जितने तरह के उत्पाद रखते हैं हमें उन सभी से संबंधित कागजों को तैयार करवाना होता है। इन सभी में अलग-अलग तरह के पैसे लगते हैं क्योंकि यह सभी अलग-अलग डिपार्टमेंट से बनवाना पड़ता है। के साथ में जीएसटी नंबर, व्यापार मंडल का पेपर, टैक्स पेपर, और प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज को तैयार कराने में तीन से चार लाख लग जाएंगे।

5 - कैमरा और कंप्यूटर संबंधित आवश्यक चीजें -

दोस्तों कोई भी सुपरमार्केट बिना कैमरा और कंप्यूटर मशीनरी चीजों के नहीं चल सकता है तो उसमें जो सबसे जरूरी चीज है। वह है कंप्यूटर और उसका सॉफ्टवेयर इसके लिए भी हमें पैसे को निवेश करना पड़ता है और जगह-जगह कंप्यूटर के जरिए संचालित कैमरे भी लगवाने पड़ते हैं। जिसमें अगर हम लागत की बात करें तो हमारे 5 से 10 लाख रूपये तक लग जाएंगे।

दोस्तों अगर हम एक मिनी सुपर मार्केट कि बात करें तो लगभग 60 से 70 लाख रुपए लगेंगे उसे बनाने में और संचालित करने में। हम सभी जानते हैं कि यहां एक ही छत के नीचे बहुत सारे ब्रांड के सामान मिलते हैं तो उन ब्रांड को मेंटेन करने में लागत लगेगी हो अलग और इस पैसे के अंतर्गत कस्टमर की सुविधा के साथ ही वर्कर का पेमेंट भी ऐड है।

सुपर मार्केट की बिजनेस में प्रॉफिट -

दोस्तों सुपर मार्केट का बिजनेस करके 35 से 40% तक लाभ पाया जा सकता है। प्रॉफिट हमारे प्रोडक्ट की क्वालिटी पर निर्भर करता है क्योंकि जिस प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत अच्छी होगी वह प्रोडक्ट सेल भी अच्छे से होगा। क्योंकि सुपर मार्केट में सामान स्टाक में आ जाता है तो इस स्टॉक में कोई भी प्रोडक्ट अगर खरीदा जाएगा तो उस पर काफी ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। कपड़ों से लेकर हर प्रोडक्ट पर आपने मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर यह सारा माल अच्छे से उपलब्ध किया जाए तो अच्छा प्रॉफिट होता है। आपको बाजार में अपनी पहचान भी बनानी होगी और इसके साथ ही सर्च भी करना होगा कि किस तरह से प्रोडक्ट लोग बेच रही है और किस तरह के प्रोडक्ट की मांग है। अगर आप इन सभी चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपको सुपर मार्केट बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट होगा।

सुपर मार्केट के बिजनेस हेतु एडवरटाइजिंग - 

दोस्तों व्यवसाय कोई भी हो बिना विज्ञापन के किसी भी व्यवसाय को लोगों के बीच स्थापित करना वर्तमान समय में बहुत ही मुश्किल काम है। प्रतिस्पर्धा के इस बढ़ते दौर में अगर आप अपने व्यवसाय का प्रचार प्रसार किए बगैर यह सोचेंगे कि ग्राहक आपके स्टोर तक पहुंच जाए तो यह असंभव से बात है। क्योंकि आप एक सुपरमार्केट जैसा बड़ा व्यवसाय कर रहे हैं और आपने अपने इस व्यवसाय में बहुत ज्यादा निवेश कर रखा है और इसलिए उसके त्वरित लाभ के लिए आपको अपने सुपरमार्केट का प्रचार प्रसार करवाना बहुत ही आवश्यक होता है। 

जिससे कि लोगों के बीच आपके सुपरमार्केट की छवि स्थापित हो सके और लोग वहां तक आसानी से पहुंच सके। वर्तमान समय में आप किन-किन माध्यमों से अपने सुपर मार्केट का प्रचार प्रसार और विज्ञापन कर सकते हैं इस लेख में आप आपको यही बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं कि आखिर वह कौन सी एडवरटाइजिंग के माध्यम है जिसके इस्तेमाल से आप अपने व्यवसाय का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।

1. फेसबुक -

दोस्तों अमूमन फेसबुक एक दूसरे से बातें करने का एक माध्यम माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आज लोगों के बीच प्रचार-प्रसार भी किया जा सकता है। वर्तमान समय में फेसबुक प्रचार-प्रसार करने का भी एक माध्यम बन रहा है जहां आप एक दूसरे से चैट करने के लिए इस मैसेजिंग साइट का इस्तेमाल करते हैं। 

वहीं अब इसके मार्केटप्लेस फीचर्स के साथ आप अपने किसी भी दुकान व्यवसाय या किसी भी तरीके के प्रचार-प्रसार का लोगों के बीच विज्ञापन कर सकते हैं। आप फेसबुक पर अपने सुपरमार्केट का पेज बना कर भी उस पर प्रचार प्रसार कर सकते हैं और फेसबुक टीम के साथ कांटेक्ट करके उनसे अपने सुपरमार्केट का प्रचार प्रसार करवा सकते हैं। बस इसके लिए सिर्फ आपको उनके निर्धारित फीस भरना होता है और यह फीस इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरीके का प्रचार करा रहे हैं और उसे कितने और किस तबके के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।

2. युट्युब -

दोस्तों वर्तमान में यूट्यूब विज्ञापन का एक ऐसा माध्यम बन गया है जो मिलियन लोगों की पहुंच में आता है। दोस्तों यह आप सभी जानते हैं कि आज यूट्यूब का इस्तेमाल मिलियन-मिलियन में लोग कर रहे हैं और इससे आपको सुपर मार्केट का प्रचार प्रसार करना लाभदाई होता है। यूट्यूब पर आप अपना चैनल बनाकर भी लोगों के बीच अपने सुपर मार्केट का प्रचार प्रसार कर सकते हैं और यूट्यूब टीम के साथ मिलकर उनसे संपर्क करके भी आप अपने विज्ञापन को चलवा सकते हैं। यही नहीं आप यूट्यूब इनफ्लुएंसर्स ब्लॉगर से भी अपने सुपरमार्केट का प्रचार प्रसार करा सकते हैं जिनके फ़ॉलोअर्स लाखों और करोड़ों में होते है।

3. इन्स्टाग्राम -

दोस्तो वर्तमान में आप इंस्टाग्राम के माध्यम से भी आपने स्टोर का प्रचार प्रसार कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर ग्राहक ऐसे पेज को ढूंढते रहते हैं जहां उनके काम की चीज उन्हें मिल जाए। लोग सुपर मार्केट के ऐसे पेजो की भी तलाश करते हैं जो होम डिलीवरी जैसी सुविधाएं देते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर भी अपना पेज बनाकर ग्राहकों को कुछ ऑफर्स और अपने बेहतरीन फीचर्स को बताकर लोगों के बीच अपना विज्ञापन कर सकते हैं।

4. पम्पलेट और अखबार -

दोस्तों पंपलेट और अखबार पुराने समय से चला आ रहा विज्ञापन का एक अचूक माध्यम है। डिजिटल होते इस दौर में पंपलेट और अखबार आज भी विज्ञापन का कारगर माध्यम साबित हो रहे हैं। आप अपने सुपरमार्केट का पंपलेट छपवा कर और अखबार में विज्ञापन देकर भी अपने सुपरमार्केट का प्रचार प्रसार लोगों के बीच कर सकते हैं।

5. माउथ पब्लिसिटी -

दोस्तों आप गली मोहल्ले शहरों में माउथ पब्लिशिंग के माध्यम से भी अपने सुपरमार्केट का प्रचार प्रसार करवा सकते हैं। दोस्तों अगर आपको याद हो तो प्राचीन समय में राजा महाराजा किसी घोषणा के लिए डुगडुगी बचवा कर गांव में अपने आदेश और सूचना का प्रचार प्रसार करवाते थे आज भी वह माध्यम जीवित है। जिसका उपयोग करके आप माउथ पब्लिशिंग के द्वारा भी लोगों को अपने सुपर मार्केट के बारे में बता सकते हैं और इस तरीके से अपने सुपरमार्केट का विज्ञापन कर सकते हैं।

6. ईमेल एडवर्टाइजमेंट -

वर्तमान समय में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जिसके पास मेल आईडी ना हो अब तो मेल के द्वारा भी आप लोगों के बीच अपने सुपर मार्केट का प्रचार प्रसार कर सकते हैं। बस जरूरत होती है आपें ग्राहकों के मेल आईडी की जिसकी जानकारी रखकर आप उनके मेल पर अपने सुपर मार्केट का विज्ञापन भेज कर अपने स्टोर का प्रचार प्रसार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ईमेल मार्केटिंग टीम बनानी पड़ती है।

7. टेक्स्ट मैसेज -

आज के समय में टेक्स्ट मैसेज भेज विज्ञापन करन भी एक माध्यम बन गया है। आज आप लोगों को टेक्स्ट मैसेज करके भी उन तक अपने व्यवसाय या किसी भी सूचना को उन तक पहुंचा सकते हैं इसलिए टेक्स्ट मैसेज के द्वारा भी आप अपने सुपर मार्केट का प्रचार ग्राहकों के बीच कर सकते हैं। 

जैसा कि आपने देखा ही होगा की Big Bazaar हो या फिर V - Mart, Spencer हो या फिर Jio Mart हर कोई अपने सबसे बेहतरीन ऑफर्स और प्लान्स के बारे में टेक्सट मैसेज के माध्यम से ही अपने ग्राहकों को सूचना प्रदान करता है। हालांकि इसके लिए आपको ग्राहकों की जानकारियों को इकट्ठा करना पड़ता है और इसके लिए भी अलग से एक टीम काम करती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान  -

दोस्तों सुपर मार्केट व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी उपलब्धता बाजार में लोगों को चाहिए ही चाहिए। लेकिन प्रतिस्पर्धा के इस दौर में दूसरे सुपर मार्केट से अपने सुपर मार्केट को आप बेहतर कैसे बना सकते हैं और किस तरह से अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रदान कर सकते हैं। उसके बारे में भी विचार करना आपारी स्वयं की जिम्मेदारी है। 

इसलिए दोस्तो यहां आप कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं जिसका अनुसरण करके आप सुपर मार्केट व्यवसाय में लोगों के नजरों में रह सकते हैं। सुपर मार्केट खोलने से पूर्व या खोलने के बाद निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है। तो आइए यह जानते हैं कि आखिर वह कौन सी बातें हैं जिन पर ध्यान देकर आप अपने सुपर मार्केट के व्यवसाय को मार्केट में लोगों के बीच प्रचलित कर सकते हैं।

1 - ग्राहकों से विनम्र व्यवहार रखें - 

दोस्तों आपें सदैव अपने ग्राहकों से विनम्रता पूर्वक और बहुत ही शालीन व्यवहार करना चाहिए। क्योंकि वो कहते हैं ना आपारा व्यवहार एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से आप दुश्मन को भी दोस्त बना सकते हैं और दोस्त को भी दुश्मन बना सकते हैं। यहाँ आपें अपने व्यवहार से व्यवसाय में ग्राहकों से अपना अच्छा संबंध स्थापित करना है जिसके लिए आपें अपना व्यवहार विनम्र रखना चाहिए। स्टोर के सभी स्टाफ को ग्राहक से अपने चेहरे पर स्माइल और आवाज में मिठास के साथ विनम्रता से ग्राहक को अटेंड करना चाहिए। 

चाहे आपका ग्राहक सामान खरीद रहा हो या फिर नहीं खरीद रहा हो मगर इस वजह से आपको ग्राहक के प्रति अपने व्यवहार में कोई भी अभद्रता नहीं लानी चाहिए। चेहरे पर एक मुस्कान और विनम्र व्यवहार से आप अपने ग्राहक से अच्छे संबंध तो बनाएंगे ही इसके साथ ही आपारे द्वारा किए गए व्यवहार सही आपारे स्टोर का नाम भी होगा।

2 - सभी तरह के जरुरी उत्पाद हो उपलब्ध - 

दोस्तों आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान यह चाहता है कि आप एक ऐसी जगह पर जाएं जहां आपें एक ही जगह आपारे जरूरत के सारे सामान आसानी से मिल जाए। तो लोगों के डिमांड के अनुसार अगर आप अपने सुपर मार्केट में हर वह जरूरी उत्पाद रखेंगे जिससे कि आपके ग्राहकों को कहीं और ना जाना पड़े तो इससे भी आपके सुपरमार्केट की डिमांड लोगों में बढ़ेगी। 

इसलिए आपको अपने सुपर मार्केट में एक छोटी से छोटी सुई से लेकर बड़े से बड़े हर उस सामान की उपलब्धता रखनी चाहिए जिसके लिए अगर कोई कस्टमर आपके सुपर मार्केट में आए तो अपना सारा सामान लेकर ही आपके स्टोर से वापस जाएं। इससे न सिर्फ आपके स्टोर को फायदा होगा बल्कि उससे भी ज्यादा आपके स्टोर का नाम और आपके स्टोर के कस्टमर बढ़ेंगे जो कि आपके स्टोर्स के भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

3 - हर वर्ग के ग्राहकों के बजट का रखें ध्यान -

दोस्तों आज के वर्तमान समय में सुपर मार्केट एक ऐसी जगह हो गई है जो समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए एक जरुरत की जगह बनती जा रही हैं। क्योंकि अब सुपरमार्केट एक ऐसी जगह के तौर पर जानी जाती है जहां मध्यमवर्ग से लेकर अमीर तबके के लोग हर कोई खरीददारी करने आते हैं। तो अगर आप हर एक वर्ग के लोगों को नजर में रखकर अपने सुपर मार्केट में सामान रखेंगे तो यह आपके सुपरमार्केट को आगे बढ़ाने में आप की बहुत मदद कर सकता है। मसलन मध्यमवर्गीय लोग यह चाहते हैं कि उन्हें कम पैसे में अच्छी क्वालिटी का उनके प्रयोग में आने वाला हर वह सामान मिल जाए जिसके लिए वह सुपर मार्केट में गए हैं। 

कई मध्यमवर्गीय लोग सुपर मार्केट में इस वजह से भी जाते हैं कि वहां सामान उन्हें ऑफर्स में भी मिलते हैं जिससे एक ऑफर में उन्हें दो चीजें आराम से मिल जाते हैं और जिससे उनका बजट भी बना रहता है। तो अगर आप हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर अपने सुपर मार्केट में ऑफर और वहां पर वस्तुओं की उपलब्धता को रखेंगे तो सुपर मार्केट को प्रचलित होने में और मुनाफा कमाने में आसानी होगी।

4 - अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता और बेहतरीन आफर्स उपलब्ध करवाएं -

दोस्तों जैसा कि आपने ऊपर बताया कि सुपर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां हर वर्ग के लोग आते हैं और उन्हें अपने बजट अनुसार सामान लेना होता है। इसलिए आप अपने ग्राहकों के सुविधा अनुसार उन्हें सस्ते दाम में बेहतरीन चीज देंगे तो उनको आपके सुपर मार्केट में आने से कोई नहीं रोक सकता है। 

आप अपने बेहतरीन ऑफर के साथ भी ग्राहक को अपने सुपरमार्केट की ओर आकर्षित कर सकते हैं। जैसे कि एक पर एक फ्री या फिर ₹99 के कई वस्तुएं उपलब्ध, 1000 की खरीद पर निश्चित उपहार जैसे कुछ लुभावने ऑफर ग्राहकों को सुपर मार्केट की ओर आने के लिए लुभाते हैं। तो आप भी कुछ ऐसी ही सस्ते और बेहतरीन ऑफर्स को अपने सुपर मार्केट में चलाकर अपने सुपरमार्केट को लोगों के बीच प्रचलित कर सकते हैं।

5 - सामानों कि एक्सपायरी डेट देख ले -

दोस्तों चूंकि सुपर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर खाने-पीने से लेकर दवा तक हर एक चीज उपलब्ध होती है। इसलिए आपको समय-समय पर अपने सामान और वस्तुओं के रखरखाव का ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि आपारे सुपर मार्केट में खाने-पीने की भी बहुत सी वस्तुएं होती हैं जिनका बारीकी से ध्यान रखना और उनके रखरखाव का अच्छे से प्रबंधन करना आपके लिए बहुत जरूरी है। इसलिए एक सुपर मार्केट के कि खाने पीने और अगर दवा या पर कोई ऐसी चीज उपलब्ध है जो एक निश्चित समय तक की इस्तेमाल किया जाता है। 

उस तरह की हर उस चीज के एक्सपायरी डेट का ध्यान रखना चाहिए जो स्टोर में पड़े- पड़े कहीं खराब तो नहीं हो रही। क्योंकि कई बार ग्राहक ऐसी चीजें खरीद कर ले जाते हैं जो एक्सपायरी हो चुकी होती है या फिर इस्तेमाल योग्य नहीं होती है। तो ऐसी स्थिति में आपके स्टोर की छवि धूमिल होती है और कस्टमर स्टोर के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा सकते हैं। इसलिए अपने स्टोर में खाने पीने की वस्तुओं को और उनके एक्सपायरी डेट को समय-समय पर चेक करते रहना बहुत जरूरी होता है।

6 - शुरू में ज्यादा मुनाफा न कमाएं -

दोस्तों कई बार आप यह सोचते हैं कि जिस बिजनेस में आपने अपना पैसा लगाया है उसका मुनाफा और लागत आपें जल्द से जल्द मिल जाए ,इस चक्कर में कई बार आप कई गलतियां कर बैठते हैं। जैसे कि मुनाफा कमाने के चक्कर में आप अपने स्टोर में रखी हुई उत्पादों के रेट में मार्जिन इतना ज्यादा बढ़ा देते हैं कि वह लोगों के लिए खरीदना मुश्किल हो जाता है। 

तो अगर इस बात को नजरअंदाज करते हुए आप अपने शुरुआती दौर में कुछ मुनाफा कम कमाने के साथ-साथ कस्टमर को खरीद रेट पर भी सामान उपलब्ध करा देंगे तो यह आपारे स्टोर के लिए बहुत फायदे की बात होगी, क्योंकि आजकल लोग उस जगह पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं जहां कम पैसे में उनको सामान अधिक मिल रहा हो। तो यह बात आपारे स्टोर के लिए लाभकारी हो सकती है कि शुरुआती दौर में आप मुनाफा ज्यादा कमाने के बारे में ना सोच कर कम मुनाफा कमाए और लोगों के बीच इस वजह से प्रचलित हो जो कि आपारे बिजनेस के लिए आगे चलकर फायदेमंद हो सकती हैं।

7 - होम डिलीवरी और सभी तरह कि पेमेंट सुविधा -

दोस्तों पहले के समय में बहुत ही कम स्टोर में होम डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध होती थी। मगर कोविड-19 के आने के बाद से और एक छोटे से छोटे स्टोर में भी होम डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध होती है। ऐसे में आप अपने सुपर मार्केट में होम डिलीवरी जैसी सुविधाएं देकर भी कस्टमर को अपने स्टोर से सामान खरीदने के लिए आकर्षित कर सकते हैं। जैसे कि यदि कोई कस्टमर आपके यहां पहली बार सामान लेने आया है तो आप उसे यह बता सकते हैं कि आप होम डिलीवरी की सुविधा भी देते हैं। 

तो वह आपके स्टोर से जुड़े रह सकते हैं इसके साथ ही साथ डिजिटल होते इस जमाने में आपको पेमेंट करने के हर तरह कि सभी सुविधा को अपने पास रखना चाहिए। जिससे कि आपके कस्टमर को किसी भी एक कारण की वजह से आपके स्टोर से बिना खरीददारी किए जाना ना पड़े।

8 - साफ सफाई का रखें खास ख्याल -

दोस्तो चूंकि एक सुपर मार्केट बिजनेस प्लान कर रहे हैं और और सुपरमार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में स्टोर की साफ सफाई बहुत ज्यादा मायने रखती और कोविड-19 ने के बाद से तो यह आपकी पहली प्रियोरिटी होनी चाहिए। 

इसके लिए आपको अपने स्टोर में साफ-सफाई का भी बखूबी ध्यान देना चाहिए। चूंकि आपके स्टोर में हर वर्ग और हर तबके के लोग आते हैं जो आपके स्टोर में पड़ी हुई गंदगी या फिर अनहाइजीनिक चीजों की वजह से बिहार भी पड़ सकते हैं। इसलिए हर 2 घंटे में अपने स्टोर में साफ सफाई और वहां उपलब्ध वस्तु की भी समय- समय पर साफ सफाई पर ध्यान देते रहना आवश्यक होता है।

9 - सुपर मार्केट कि सजावट और फर्नीचर -

दोस्तों सच कहें तो आज का दौर दिखावे का दौर है। कहते हैं कि जो दिखता है वही बिकता है और इसीलिए आपको अपने सुपरमार्केट के साज सज्जा और फर्नीचर पर भी काफी ध्यान देने की जरूरत होती है। आपको अपने सुपरमार्केट के बाहरी और अंदर की सभी इंटीरियर पर इस तरीके से सजावट करने की जरूरत होती है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें। यही नहीं आपको अपने सुपर मार्केट में फर्नीचर आदि का भी इस्तेमाल के हिसाब से रखरखाव रखना चाहिए। 

जिससे आपके सुपर मार्केट में स्टाफ या कस्टमर को किसी तरीके की समस्या ना हो और अपने स्टोर को लोगों के बीच आकर्षक बनाने के लिए आपको कुछ यूनिक आईडियाज के साथ अपने सुपरमार्केट की साज-सज्जा के ऊपर ध्यान देना भी आवश्यक होता है।

दोस्तों यह कुछ महत्वपूर्ण बातें थी जिनका ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। अब चाहे सुपर मार्केट में वाले ग्राहकों के प्रति कर्मचारी का व्यवहार हो या फिर सुपर मार्केट की साफ सफाई साज सज्जा अथवा वहां उपलब्ध वस्तुओं उत्पादों आदि का प्रबंधन हर एक चीज पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देने की आवश्यकता होती है। तभी आप लोगों के बीच में न सिर्फ पॉपुलर होते हैं बल्कि लोगों के द्वारा आपके सुपर मार्केट को तरजीह दिया जाता है।

टॉप 10 सबसे बेहतरीन सुपर मार्केट फ्रेंचाइजी -

1- बिग बाजार -

दोस्तों बिग बाजार का नाम तो आपने सुना ही होगा यहां से शॉपिंग भी की होगी। आप सभी जानते हैं कि यहां पर आपकी जरूरत का हर सामान आपको मिल जाता है और वो भी बल्कि उचित दाम पर और डिस्काउंट के साथ मिलता है। क्या आपने कभी सोचा होगा कि यह अपने सामान को कहां से लाता है या कैसे संचालित होता है। जी हां बिग बाजार एक बहुत बड़ा बिजनेस चेन है फ्यूचर ग्रुप का और बिग बाजार एक ऐसा सुपर मार्केट है जहां पर हर ब्रांड का सामान हर बजट का सामान आपको यहां उपलब्ध होता है। 

अगर आप चाहें तो इसकी फ्रेंचाइजी लेकर भी बिजनेस कर सकते हैं। यदि लागत की बात की जाए तो इसमें करोड़ों रुपए तक का लागत लग जाएंगे। इसके लिए आपको बजट के साथ-साथ जगह की बहुत ज्यादा जरूरत है और वो भी ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर बहुत सारे पब्लिक एरिया को कवर करता हो। इतने लाभ मार्जिन बहुत अच्छा होता है क्योंकि यह ग्राहकों का भरोसेमंद सबसे भरोसेमंद सुपर मार्केट है।

2 - डी मार्ट -

दोस्तों D-Mart की स्थापना राधाकृष्णन दामिनी ने सन 2002 में की थी। यह एक भारतीय खुदरा निगम है और अपनी खुद की चेन संचालित करता है। अब तक 221 जगह इसके ब्रांच है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यहां पर लोगों की रोजमर्रा की चीजे बहुत ही कम रेंज में उपलब्ध होती है। क्योंकि यह भारतीय परिवारों को देखते हुए उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल होने वाले सभी सामानों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। 

अधिकतर जगहों पर D-Mart ने खुद की अपनी जमीन लेकर इसे  खोला है। प्रतिदिन की डिस्काउंट पर भी यह चलती है और अगर आप इसकी फ्रेंचाइजी लेकर उसके साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक भीड़भाड़ वाली एरिया में अच्छी जगह पर दुकान के लिए जगह देखनी होगी। वह जगह काफी बड़ी एरिया में होनी चाहिए और यदि बजट की बात की जाए तो इसके लिए भी आपके पास लगभग करोड़ों रूपए तक का बजट होना चाहिए। 

क्योंकि नाम से ही बिकता है तो यह ज्यादा प्रचार की आवश्यकता नहीं है। लोग इसे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और विश्वास करते हैं। अगर आप इस की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

3 - स्टार बाजार -

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि स्टार बाजार इंडिया की टॉप फूड और ग्रोसरी और ग्रॉसरी रिटेल कंपनी है। अपनी कस्टमर की दैनिक आवश्यकताओं की बड़ी रेंज प्रदान करता है। यह कंपनी लोगों को अनुमति दे रही है कि वह फ्रेंचाइजी लेकर उसके साथ बिजनेस करें और उसके नेटवर्क को बढ़ाएं। स्टार बाजार के साथ अगर आप फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो यह दो तरह की फ्रेंचाइजी प्रदान करता है पहला तो उनके लिए जो अधिक पैसे के साथ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं दूसरा वह जो कम बजट में इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस करना चाहते हैं। 

कंपनी के द्वारा दोनों के लिए अलग अलग मॉडल निर्धारित किया गया है। इसके लिए आप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहां पर जो भी डिटेल इसके लिए मांगी गई है वह आपको पहले ही मेंशन की जाएंगी। अगर आपके पास अच्छा बजट है और आप इससे जुड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। इसमे कम से कम 60 से 70 लाख रूपये तक होने चाहिए।

4 - खुदरा मोरे रिटेल -

दोस्तों भारत में चौथी सुपरमार्केट की चेन कि यदि बात की जाए तो वह है मोरे रिटेल। इसकी स्थापना आदित्य बिरला ग्रुप के द्वारा 2007 में हुई थी। इसकी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु जैसे राज्यों में 172 स्टोर है। बेसिकली हैदराबाद में बेस्ड यह सुपरमार्केट आगे आने वाले समय में 100 से भी ज्यादा स्टोर खोलने की संभावना रखता है। इसके द्वारा प्रतिदिन की दिनचर्या से संबंधित सभी सामान उपलब्ध होता है। यह ऐमेज़ॉन जैसे इकॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी जुड़ा हुआ है।

और अगर आप भी इसके द्वारा फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए बजट बहुत ज्यादा रखा होगा और जगह भी बहुत अच्छी रखनी होगी। अगर आप अच्छा बजट रखते हैं तो आप यह बिजनेस करते हैं। अपने नेटवर्क को और भी तेजी से बढ़ाने के लिए इसके द्वारा फ्रेंचाइजी दी जाती है।

5 - रिलायंस फ्रेश -

रिलायंस फ्रेश रिलायंस रिटेल के द्वारा 2006 में खोला गया स्टोर है और इसके द्वारा 2700 से भी अधिक किराना स्टोर चलाए जा रहे हैं। और रिलायंस के इस सुपर मार्केट में बाकी सारी सुपर मार्केट से ज्यादा फल और सब्जियों का सेल किया जाता है। यदि इसकी इकोसिस्टम और सोर्सिंग की बात की जाए तो यह आधुनिकरण का समर्थन करता है और अपनी बिजनेस चेन को बढ़ाने का समर्थन करता है। इस स्टोर के द्वारा डेरी प्रोडक्ट ताजे फल सब्जियां और बाकी सारी चीजें बेची जाती है। 

यह सबसे ज्यादा अपनी यूएसपी के लिए प्रसिद्ध है और यह भी टॉप टेन सुपर मार्केट फ्रेंचाइजी लिस्ट में आता है। अगर आप इससे जुड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपनी राज्य का निरीक्षण करके एक का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

6 - फूड वर्ल्ड -

दोस्तों फूडवर्ल्ड का नाम तो आप सभी ने सुना होगा वह पहले सेंसर का हिस्सा था। इसके द्वारा सभी बेकरी आइटम, किराना आइटम फल, सब्जियां, पैकेज्ड फूड इत्यादि चीजें बेचीं जाती है। यह भी एक सुपरमार्केट चेन है और यह कई ओरिएंटल और वेस्ट इंडियन के साथ-साथ अमेरिकी उत्पादों को बेचने में विशेषता रखता है। 

क्योंकि यहां पर मांस और समुद्री उत्पाद भी बेचे जाते हैं और‌ वो भी ऑनलाइन सुविधा के साथ उपलब्ध है। हालांकि अलग अलग देशों से अलग अलग वैरायटी की विशेषता भी है। भारतीय उत्पाद में भारत के सभी मसाले साग और सब्जियां बेचीं जाती है। हर देश में इसने अपना स्टोर खोल रखा है। आप चाहे तो इस से जुड़ कर और उसकी फ्रेंचाइजी लोग कर सालाना लाखों रुपए कमा सकते हैं।

7 - स्पेंसर -

दोस्तों पश्चिम बंगाल कोलकाता से शुरू हुई यह सुपर मार्केट चैन आज पूरे भारत में फैली हुई है। 35 से अधिक शहरों में इसका स्टोर है और यह मुख्यतः पैकेट और ताजा फूड प्रदान करता है। अलग-अलग राज्यों में 200 से अधिक स्टोर इसके खोले जा चुके हैं और इसका सबसे बड़ा स्टोर कोलकाता में खोला गया है। 

यह मुख्य रूप से दो प्रकार से खोला जाता है एक हाइपरमार्केट और एक सुविधा भंडार के रूप में। स्पेशल स्मार्ट चॉइस में कुकीज़ मॉडल बिस्किट चॉकलेट इत्यादि चीजें आती है और होम क्लीनिंग डिश वॉशिंग इत्यादि की बड़ी रेंज यहां पर उपलब्ध है। ग्राहकों की सुविधा और विश्वास का बहुत बड़ा केंद्र है। यही कारण है कि स्पेंसर स्टोर पर आंख लोग बंद करके भरोसा करते हैं वहां पर जाते हैं और सामान लाते है।

8 - रिलायंस स्मार्ट -

रिलायंस स्मार्ट स्टोर एक नए युग का स्टोर है और स्मार्ट रिलायंस स्टोर में आपको वह सारी चीजें जो मार्केट में उपलब्ध नही हो पाती है वो भी आसानी से मिल जाएंगी। यह स्टोर सभी ताजा उत्पादों को डील करता है और बड़ी बचत के साथ ही ये किराना एफएमसीजी और डेयरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है। 

इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं पैथोलॉजी और टेक्नॉलजी और इलेक्ट्रॉनिक सेवाएं भी उपलब्ध है। यह भी अपने ग्राहकों को खुद से जोड़ने और उनको बिजनेस करने के लिए इनवाइट करता है। यदि आप इससे जुड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो इसकी डिटेल जान सकते हैं। इसकी 200 मिलियन से भी अधिक रजिस्टर्ड कस्टमर है और हर घंटे एक सौ बीस हजार के लगभग ट्रांजैक्शन होता है। फाउंडर मुकेश अंबानी के इस कंपनी का उद्देश्य है जीवन को बढ़ाना। आप भी इससे जुड़कर अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं।

9 - हाइपर सिटी -

दोस्तों हमारे देश में रिटेल स्टोर का बिजनेस तेजी से बदलते समय के साथ बढ़ता जा रहा है। यह भारत की जीडीपी में 10% की हिस्सेदारी रखता है और जी  कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत 2007 में की गई थी। पूरे देश में 60 से अधिक हाइपर स्टोर है। साउदर्न रीजन में ही काफी तेजी से चल रहा है। एक विश्वसनीय कंपनी है लोगों का भरोसा बहुत ज्यादा है और क्वालिटी चीजें प्रदान करता है। एक स्टोर में सभी ब्रांड के प्रोडक्ट मिल जाएंगे और इसको चलाने से पहले आपको ट्रेनिंग भी दी जाएगी कंपनी के द्वारा और इसकी फ्रेंचाइजी तीन प्रकार से प्रदान की जाती है। 

पहला है हाइपर एवरी डे, जिसके अंतर्गत रोजमर्रा की चीजें आ जाएंगी फल सब्जियां दूध डेरी प्रोडक्ट। दूसरा है हाइपर डिजिटल वर्ल्ड जिसके अंतर्गत मोबाइल और सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आते हैं। तीसरा है हायपर सेनिट्री जिसके अंतर्गत ऑफिस स्कूल और घर के लिए अलग-अलग सेनेटरी दी जाती है।

10 - स्पेयर -

एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो अन्य खुदरा स्टोर के लिए आपूर्ति सेवाएं प्रदान करती है। इसकी स्थापना एड्रियन व्हेन वेल ने 1932 में नीदरलैंड में की थी  इसके स्टोर दुनिया भर में उपलब्ध है और अब तक 48 देशों में 13500 से अधिक स्ट्रोर है। इसका मुख्यालय एम्स्टर्डम में है और कई अन्य एशिया और अफ्रीका देशों में इसकी स्थापना हुई है। यूनाइटेड किंगडम, सऊदी अरब, अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, ओमान, नाइजीरिया, निबिया, श्रीलंका जैसे अन्य बहुत से देशों में के स्टोर खोले गए हैं। 

यह अपने अलग-अलग हिस्सों के अलग अलग ब्रांड और उप ब्रांड को संचालित करता है। यह एक हाइपरमार्केट है और अपनी चीन को अन्य देशों में भी संचालित कर रहा है। इसकी सबसे छोटी दुकान फिलिंग स्टेशन हवाई अड्डों पर भी खोली गई है। जिसके द्वारा लोगों को रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई जा सके। दोस्तों आप अगर सुपर मार्केट से संबंधित बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपनी बजट के अनुसार आप ऊपर दिए गए किसी भी एक सुपर मार्केट की फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष -

दोस्तों बिजनेस कोई भी उसे शुरू करने में पैसा और हार्डवर्क दोनों शामिल होते हैं और अगर बिजनेस सुपर मार्केट को शुरू करने से संबंधित है तो लागत और मेहनत और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। हालांकि समय के साथ साथ आपको रिटर्निंग भी बहुत अच्छी प्राप्त होती है। मगर इन सबके लिए आपके बिजनेस प्लानिंग आपके मार्केटिंग प्लानिंग आपके एडवरटाइजमेंट और आपका पूरा टीम किस तरह से काम कर रहा है यह बहुत मायने रखता है। 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सुपर मार्केट बिजनेस प्लान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पाने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।

Maximize Festive Season Sales With Fynd Platform

Learn from the masters and cracks the code to festive season sales success with Fynd Platform's Festive Readiness Guide

hero image
FAQ

सुपर मार्केट कैसे लाभ कमाता है?

दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं सुपर मार्केट में अलग-अलग रेंज में अलग-अलग तरह के या फिर यूं कहें कि सभी तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं। सुपर मार्केट इन्हीं प्रोडक्ट में दोगुना मार्जिन रखकर लाभ कमाता है।

फ्रेंचाइजी लेकर सुपरमार्केट कैसे शुरू करें?

दोस्तों जैसा कि हमने अभी ऊपर आपको बताया भारत में कुछ ऐसे बेहतरीन सुपर मार्केट हैं। जो फ्रेंचाइजी की सुविधा उपलब्ध कराते हैं आप इनमें से किसी भी एक सुपर मार्केट की फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

सुपर मार्केट का उदाहरण क्या है?

arrow down

वह सभी बड़े खुदरा स्टोर्स जो स्वयं सेवा के आधार पर शुरू किए जाते हैं। जहां पर हर तरह की साग सब्जी राशन कपड़े और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान उपलब्ध होते हैं ऐसे स्टोर्स सुपर मार्केट कहलाते हैं। उदाहरण के तौर पर डी मार्ट, बिग बाजार, स्पेंसर, बिग बास्केटरिलायंस जिओ मार्ट आदि।

share
Get DemoStart for Free
Banner
Get Your Demo Today

I’m Ready to Grow my Business. Schedule My live demo.

Thank you! Your submission has been received!
Oops! Something went wrong while submitting the form.
Banner
Download the report

Get insights to doubles your festive season sales

Thank you! Your submission has been received!
Oops! Something went wrong while submitting the form.